नमस्कार दोस्तों
इंटरनेट क्या है ?
इन्टरनेट आज के समय में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, पूरी दुनिया आज इन्टरनेट के माध्यम से आपस में जुडी हुई है, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहॉ पर इन्टरनेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा हो। इण्टरनेट के माध्यम से कई सारी सुविधाओं का प्रयोग अपने कम्प्यूटर या फोन पर किया गया जा सकता है -
इंटरनेट का इतिहास...
चलिये जानें कि इन्टरनेट की शुरूआत कहॉ से हुई और यह हमारे जीवन का हिस्सा कैसे बना, 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (ए0आर0पी0ए0) नाम का नेटवर्क लांच किया गया, जो युद्ध के समय एक दूसरे को गोपनीय सूचना भेजने के प्रयोग में लाया गया।
क्या आप जानते हैं अशोक महान से जुड़े इन बातों को..?
1972 में रेटॉमलिसंन ने पहला ईमेल संदेश भेजा और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया। 1979 में ब्रिटिश डाकघर में पहली बार इण्टरनेट का प्रयोग प्राघोगिकी के रूप में किया गया। 1984 में इस नेटवर्क से लगभग 1000 से ज्यादा कम्प्यूटर जुड गये थे। धीरे धीरे दूसरे क्षेत्रों में भी सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिये इस नेकवर्क का प्रयोग किया जाने लगा और यह नेटवर्क बडा रूप धारण करने लगा।
1986 में इसे एन0एस0एफ0नेट का नाम दिया गया और धीरे धीरे सारी दुनिया को इण्टरनेट ने अपने कब्जे में कर लिया, आज केवल भारत में ही 1 करोड से ज्यादा व्यक्ति इन्टरनेट से प्रयोग करते हैं।
इंटरनेट को हिन्दी में अंतरजाल कहते हैं।
💗धन्यवाद 💗
0 Comments